Gramin Balika Sr Scr School

सह-शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियां

प्रार्थना : विद्यालय में अध्यापन कार्य प्रतिदिन प्रार्थना के पश्चात् प्रारम्भ किया जाता है। प्रार्थना में प्रत्येक छात्रा की उपस्थिति अनिवार्य है। प्रार्थना के पश्चात् प्रधानाचार्य / शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं को समय-समय पर आवश्यक दिशा- निर्देशों एवं मुख्य समाचारों की संक्षिप्त जानकारी दी जाती है। विभाग के निर्देशानुसार चालू सत्र में योग एवं प्राणायाम का संचालन भी किया जायेगा।

प्रवेशोत्सव : नव छात्राओं के उत्साहवर्द्धन के लिए प्रति वर्ष जुलाई मास में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान कार्यकारिणी सदस्यों व प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थित बालिकाओं को विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जाती है। गुरुजन बालिकाओं को आशीर्वाद देते हैं तथा पुरानी बालिकाएं नवीन बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत करती हैं और उन्हें शकुन स्वरूप मिठाई खिलाती हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम : विद्यालय में समय-समय पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राष्ट्रीय पर्वों, जयंतियों आदि का आयोजन किया जाता है।

स्वाधीनता दिवस, गणतंत्र दिवस, वार्षिक समारोह, शिक्षक दिवस, युवा दिवस आदि पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष रूप से आयोजन किया जाता है। खेल-कूद : विद्यालय में वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिण्टन, कबड्डी, टेबल टेनिस आदि खेलों की व्यवस्था है। छात्राएं अपनी अभिरूचि के अनुरूप इन सुविधाओं में भाग लेती हैं। सत्र 2018-19 में कबड्डी तथा एथेलेटिक्स में क्रमशः 2 व 1 छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन होने पर सहभागिता निभाई और जिला स्तर पर कबड्डी, खो-खो, बेडिमिन्टन व एथेलेटिक्स खेलों में सहभागिता निभाई।

राष्ट्रीय सेवा योजना : विगत 10 वर्षों से विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना +2 स्तर की एक इकाई कार्यरत है। इस इकाई ने हरियाल्लो राजस्थान, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जैसे अनेक जनहितकारी कार्यों में अहम् भूमिका का निर्वहन किया है। इकाई ने अपने नियमित कार्यक्रमों और विशेष शिविर हेतु निकटवर्ती गाँव (शिवसिंहपुरा) को गोद ले रखा है जहाँ विशेष शिविर के दौरान छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य, योग एवं प्राणायाम की जानकारी देने के साथ-साथ श्रमदान करके ग्रामवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

गाइडिंग – विद्यालय में गाइडिंग की एक इकाई (100 छात्राएं) है। सत्र 2018-19 में विद्यालय की 6 छात्राएं ने दिनांक 20.11.18 से 22.11.18 तक राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर में भाग लेकर राज्य पुरस्कार अवार्ड प्राप्त किया तथा द्वितीय व तृतीय सोपान स्काउट/गाईड प्रशिक्षण शिविर में दिनांक 03.11.18 से 07.11.18 तक श्री श्याम पब्लिक स्कूल, कुशलपुरा (सीकर) में 18 छात्राओं ने भाग लिया।

मंगल-कामना पर्व : इस पर्व का आयोजन उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाली छात्राओं को औपचारिक विदाई देने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 वीं, 10वीं और 11वीं कक्षाओं की छात्राएं अपनी बड़ी बहनों को शुभ कामनाएं देती हैं और उनके मंगलमय भविष्य की कामना करती हैं तथा अपनी ओर से उन्हें उपहार देती हैं। सत्र 2018-19 का मंगल-कामना पर्व संस्थान अध्यक्ष श्रीमती सम्पत बाटड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।