Gramin Balika Sr Scr School

वर्जित कार्य

1. शिक्षण संस्था में मोबाइल का उपयोग सर्वथा वर्जित है। अतएव कोई भी छात्रा अपने पास मोबाइल न रखे। यदि किसी छात्रा के पास मोबाइल पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जायेगा और संबंधित वाहक तथा धारक छात्राओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस कार्यवाही के अन्तर्गत दोषी छात्रा/छात्राओं पर अर्थ दण्ड किया जा सकेगा अथवा उसे उन्हें शिक्षण संस्था से निष्कासित किया जा सकेगा अथवा दोनों दण्ड दिये जा सकेंगे।
2. किसी प्रलेख पर पिता/अभिभावक के जाली हस्ताक्षर निषेध हैं। यह एक दण्डनीय कृत्य है। अतः पता लगने पर दोषी छात्रा का प्रवेश तत्काल निरस्त किया जा सकेगा।
3. अपने आवेदन-पत्र में न असत्य तथ्य /सूचना अंकित करें और न किसी वांछित तथ्य /सूचना को छिपायें। ऐसा करने वाली छात्रा का प्रवेश भी निरस्त किया जा सकेगा।
4. शिक्षण संस्था में प्रवेश मिल जाने के पश्चात् यदि किसी छात्रा का आचरण आपत्तिजनक पाया गया अथवा उसे अनुशासन भंग का दोषी पाया गया तो उसका संस्था से तत्काल निष्कासन किया जा सकेगा। ऐसी छात्रा/छात्राओं को शुल्क वापस
नहीं किया जायेगा।