1. विद्यालय का नवीन सत्र बुधवार 1 मई, 2019 को प्रारम्भ होगा। 2. विद्यालय में शुक्रवार 10 मई, 2019 से सोमवार 24 जून, 2019 तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। 3. महाविद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं GGA में ग्रीष्मावकाश के अतिरिक्त अन्य समस्त अवकाश समान एवं एक साथ होंगे। 4. छात्रावास की बालिकाओं को केवल मध्यावधि (दीपावली) अवकाश, शीतकालीन अवकाश और परीक्षा समाप्ति के ग्रीष्मावकाश में घर जाने की अनुमति होगी। अन्य छुट्टियों में उन्हें सामान्यतया घर जाने की अनुमति नहीं होगी। 5. छात्राओं को मध्यावधि अवकाश और शीतकालीन अवकाश की विस्तृत जानकारी यथा समय दे दी जायेगी। छात्रावास की बालिकाओं को अवकाश की पूर्व संध्या पर, शिक्षण कार्य समाप्त होने के पश्चात्, घर जाने की अनुमति होगी। कृपया अभिभावक तदनुसार अपनी बालिकाओं को घर ले जाने का कार्यक्रम बनाएं। नोट :- 1. नियामक इकाइयों के निर्देशों अथवा अन्य किसी अपरिहार्य कारणवश संस्था प्रधान को संस्थान समिति अध्यक्ष की पूर्वानुमति से अवकाश तिथियों में परिवर्तन का पूर्ण अधिकार होगा। 2. अवकाश के पश्चात् प्रत्येक छात्रा को प्रथम कार्य दिवस से ही विद्यालय में उपस्थित होना वांछित है। अकारण तथा बिना पूर्वानुमति अथवा पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं के 10 दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने पर उनका प्रवेश स्वयमेव निरस्त हो जायेगा। ऐसी छात्राओं को ₹ 200 पुनः प्रवेश शुल्क जमा करवाने के पश्चात्, उनके आवेदन पर, पुनः प्रवेश दिया जा सकेगा।